प्रभावी होने की तारीख: 4 जनवरी, 2021 (संग्रहित वर्शन)
कंटेंट इंडेक्स
अगर आप यूरोपीय क्षेत्र में रहते हैं, तो WhatsApp Ireland Limited आपको इन सेवा की शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी के तहत सर्विस देता है.
अगर आप यूके में रहते हैं, तो WhatsApp LLC इन सेवा की शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी के तहत आपको सेवाएँ देता है.
हम अपनी सेवा की शर्तों (“शर्तें”) पर आपकी सहमति चाहते हैं ताकि हम अपने ऐप, सेवा, फ़ीचर्स, सॉफ़्टवेयर या वेबसाइट के माध्यम से आपको अपनी सर्विस (जैसा कि नीचे वर्णित है) दे सकें.
आपको WhatsApp LLC ( “WhatsApp,” “हमारा,” “हम,” या “हमें”) द्वारा नीचे वर्णित सेवाएँ (“सेवाएँ”) उपलब्ध कराई जाती हैं, बशर्ते आप यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (जिसमें यूरोपीय संघ शामिल है) के किसी देश या क्षेत्र में या इसमें शामिल किसी अन्य देश या क्षेत्र (जिन्हें सामूहिक रूप से “यूरोपीय क्षेत्र” कहा ��ाता है) में नहीं रहते हैं.
आपातकालीन सेवाओं का ऐक्सेस नहीं: हमारी सेवाओं या व्यावसायिक सेवाओं और आपके मोबाइल फ़ोन और लैंड-लाइन टेलीफ़ोन और SMS सेवाओं के बीच काफ़ी अंतर है. हमारी सेवाओं से आप पुलिस, दमकल विभाग या अस्पताल सहित आपातकालीन सेवाओं या आपातकालीन सेवा प्रदाताओं को ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं या अन्यथा सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित सहायता केंद्रों से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप मोबाइल फ़ोन, लैंड-लाइन टेलीफ़ोन या अन्य सेवा के ज़रिए प्रासंगिक इंमर्जेंसी सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट कर सकें.
अगर आप अमेरिका या कनाडा में मौजूद WhatsApp यूज़र हैं, तो हमारी शर्तों में एक बाध्यकारी मध्यस्थता प्रावधान शामिल है, जिसमें कहा गया है कि आपके द्वारा ऑप्ट-आउट करने या कुछ ख़ास प्रकार के विवादों को छोड़कर WhatsApp और आप सभी विवादों (नीचे परिभाषित किए गए) को बाध्यकारी व्यक्तिगत मध्यस्थता के ज़रिए हल करने के लिए सहमत होते हैं, जिसका मतलब यह है कि आप उन विवादों का निर्णय किसी न्यायाधीश या ज्यूरी द्वारा किए जाने के अपने किसी भी अधिकार का त्याग करते हैं और यह कि आप वर्ग की कार्रवाइयों, वर्ग की मध्यस्थता या प्रतिनिधि कार्रवाइयों में भागीदारी करने के अपने अधिकार का त्याग करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिया गया “अमेरिका या कनाडा के यूज़र्स के लिए विशेष मध्यस्थता प्रावधान” सेक्शन पढ़ें.
रजिस्ट्रेशन. आपको सही जानकारी के साथ हमारी सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपना वर्तमान मोबाइल नंबर देना होगा और अगर आप इसे बदलते हैं, तो ऐप में ‘नंबर बदलें’ फ़ीचर का इस्तेमाल करके अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा. आप हमारी सेवाओं पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोड के साथ SMS और फ़ोन कॉल (हमसे या हमारे थर्ड पार्टी प्रोवाइडर्स से) प्राप्त करने के लिए सहमत होते/होती हैं.
एड्रेस बुक. अगर कानून अनुमति देता हो, तो आप कॉन्टैक्ट अपलोड फ़ीचर के ज़रिए नियमित रूप से अपनी मोबाइल एड्रेस बुक में से हमें फ़ोन नंबर उपलब्ध करवा सकते हैं, जिनमें हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले और आपके अन्य कॉन्टैक्ट शामिल हैं. हमारे कॉन्टैक्ट अपलोड फ़ीचर के बारे में यहाँ और जानें.
आयु. हमारी सेवाओं के लिए रजिस्टर करने और उनका उपयोग करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 वर्ष (या माता-पिता की स्वीकृति के बिना हमारी सेवाओं के लिए रजिस्टर करने और उनका उपयोग करने के लिए आपको अपने देश या क्षेत्र के लिए आवश्यक पर्याप्त उम्र का होना चाहिए). लागू कानून के तहत हमारी सेवाओं के उपयोग के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु होने के अतिरिक्त अगर आपकी आयु उतनी नहीं है जो आपके देश या क्षेत्र में हमारी शर्तों पर सहमति देने के अधिकार के लिए होनी चाहिए, तो आपके माता-पिता या अभिभावक को आपकी जगह हमारी शर्तों पर सहमति देनी होगी. कृपया अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ इन शर्तों को पढ़ें.
डिवाइस और सॉफ़्टवेयर. आपको हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए कुछ ऐसे डिवाइस, सॉफ़्टवेयर और डेटा कनेक्शन का इंतज़ाम करना होगा, जिनकी हम अन्यथा पूर्ति नहीं करते हैं. हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आप हमारी सेवाओं से संबंधित अपडेट को मैन्युअली या ऑटोमेटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल करने की सहमति देते/देती हैं. आप यह भी सहमति देते/देती हैं कि हम आपको समय-समय पर अपनी सेवाओं के माध्यम से नोटिफ़िकेशन भेजेंगे, जो आपको हमारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए ज़रूरी है.
शुल्क और कर. हमारी सेवाओं के आपके उपयोग से संबंधित सभी कैरियर डेटा प्लान, इंटरनेट शुल्क और अन्य शुल्कों और करों के लिए आप उत्तरदायी हैं.
WhatsApp आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखता है. WhatsApp की गोपनीयता नीति हमारी डेटा (मैसेज सहित) प्रक्रियाओं का वर्णन करती है, जिसमें आपसे मिलने या एकत्रित की जाने वाली जानकारी, हमारे द्वारा इस जानकारी का उपयोग और इसे शेयर करने का तरीका और आपसे संबंधित जानकारी को प्रोसेस करने के संबंध में आपके अधिकार शामिल हैं.
हमारी शर्तें और पॉलिसी. आपको हमारी सेवाओं का उपयोग हमारी शर्तों और पोस्ट की गई नीतियों के अनुसार करना होगा. अगर आप हमारी शर्तों या पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं, तो हम आपके अकाउंट के संबंध में कार्रवाई कर सकते हैं, जिसमें आपके अकाउंट को बंद या निलंबित करना शामिल ��ै और अगर हम ऐसा करते हैं, तो आपको दूसरा अकाउंट बनाने के लिए हमारी परमिशन लेनी होगी. आपका अकाउंट अक्षम या निलंबित करने की कार्रवाई हम नीचे "समाप्ति" सेक्शन में किए गए वर्णन के अनुसार संचालित करेंगे.
कानूनी और स्वीकार्य उपयोग. आपको केवल कानूनी, प्राधिकृत और स्वीकार्य उद्देश्यों के लिए ही हमारी सेवाओं को ऐक्सेस और इस्तेमाल करना होगा. आप उन तरीकों से हमारी सेवाओं का उपयोग (या उपयोग करने में किसी और की सहायता) नहीं करेंगे जो: (a) गोपनीयता, प्रचार, बौद्धिक संपदा या अन्य स्वामित्व अधिकारों सहित WhatsApp, हमारे यूज़र्स या अन्य लोगों के अधिकारों का उल्लंघन, दुरुपयोग या अवहेलना करते हैं; (b) गैर-कानूनी, अश्लील, अपमानजनक, धमकी-भरे, निराशाजनक, परेशान करने वाले, घृणास्पद, रंगभेद या जातीयता के आधार पर अपमानजनक होते हैं या ऐसे आचरण के लिए प्रेरित करते हैं या बढ़ावा देते हैं, जो गैर-कानूनी या अन्यथा अनुचित हो सकता है, जिसमें हिंसक अपराध शामिल हैं, बच्चों या अन्य लोगों की सुरक्षा खतरे में डालना या उनका शोषण करना, या नुकसान पहुँचाने में सहायता करना; (c) झूठ का प्रचार करते, तोड़-मरोड़ कर चीज़ें बताते या भ्रमित करने वाले कथन शामिल करते हैं; (d) किसी और के होने का दिखावा करते हैं; (e) अधिक मात्रा में मैसेज भेजने, ऑटोमेटिक मैसेज भेजने, ऑटोमेटिक डायल करने और इसी के जैसे अन्य कार्यों की तरह गैर-कानूनी या अस्वीकार्य संचार शामिल करते हैं; या (f) हमारी सेवाओं का किसी भी प्रकार का गैर-व्यक्तिगत उपयोग शामिल करते हैं जब तक कि अन्यथा ऐसा करना हमारे द्वारा प्राधिकृत न किया गया हो.
WhatsApp या हमारे यूज़र्स को नुकसान पहुँचाना. आपके द्वारा अस्वीकार्य या अनधिकृत रूप से या हमें, हमारी सेवाओं, प्रणालियों, हमारे यूज़र्स या अन्य लोगों को कष्ट देने, भ्रष्ट करने या हानि पहुँचाने वाले तरीकों से हमारी सेवाओं को प्रत्यक्ष रूप से, अप्रत्यक्ष रूप से, स्वचालित या अन्य माध्यमों से ऐक्सेस, उपयोग, कॉपी, अनुकूलन, संशोधन, इन पर आधारित व्युत्पन्न कार्य, वितरित, लाइसेंस, उप लाइसेंस, स्थानांतरित, दिखाया, प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए या अन्यथा लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए, जिसमें आपके द्वारा या स्वचालित माध्यमों से ये कार्य नहीं करना शामिल है: (a) हमारी सेवाओं को रिवर्स इंजीनियर, परिवर्तित, संशोधित करना, इनसे डेरिवेटिव वर्क बनाना, इनको डीकंपाइल करना या इनसे कोड निकालना; (b) हमारी सेवाओं के माध्यम से या इन पर वायरस या अन्य हानिकारक कंप्यूटर कोड भेजना, स्टोर करना या ट्रांसमिट करना; (c) हमारी सेवाओं या प्रणालियों का अनधिकृत ऐक्सेस प्राप्त करना या प्राप्त करने की कोशिश करना; (d) हमारी सेवाओं की सुरक्षा, बचाव, गोपनीयता, अभेद्यता, उपलब्धता या प्रदर्शन को बाधित करना या उन्हें भंग करना; (e) अनधिकृत या स्वचालित माध्यमों से हमारी सेवाओं के लिए अकाउंट बनाना; (f) किसी भी अस्वीकार्य या अनधिकृत ढंग से हमारे यूज़र्स की या उनके बारे में जानकारी एकत्रित करना; (g) अनधिकृत ढंग से हमारी सेवाओं को या हमसे या हमारी सेवाओं से प्राप्त डेटा को बेचना, दोबारा बेचना, इनके लिए किराया या शुल्क लेना; (h) हमारी सेवाएँ ऐसे नेटवर्क पर वितरित करना या उपलब्ध कराना जहाँ उन्हें एक ही समय पर एक से अधिक डिवाइस द्वारा उपयोग किया जा सकता है, उन मामलों को छोड़कर जहाँ हमारी सेवाओं के माध्यम से स्पष्ट रूप से उपलब्ध किए गए टूल के द्वारा ऐसा करना प्राधिकृत किया गया हो; या (i) मूल रूप से हमारी सेवाओं की तरह ही कार्य करने वाले सॉफ़्टवेयर या API बनाना और अनधिकृत रूप से थर्ड पार्टी द्वारा उनका उपयोग किए जाने के लिए उनका प्रस्ताव देना; या (j) किसी भी रिपोर्टिंग चैनल का दुरुपयोग करना जैसे कि धोखाधड़ी या आधारहीन रिपोर्ट या अपील प्रस्तुत करना.
आपका अकाउंट सुरक्षित रखना. अपने डिवाइस और अपने WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आप उत्तरदायी हैं और आपको अपने अकाउंट या हमारी सेवाओं के किसी भी अनधिकृत उपयोग या सुरक्षा उल्लंघन के बारे में हमें तुरंत सूचित करना होगा.
हमारी सेवाएँ आपको थर्ड पार्टी वेबसाइटों, ऐप्स, कंटेंट, अन्य प्रोडक्ट और सेवाओं और Meta कंपनी के प्रोडक्ट को ऐक्सेस करने, इस्तेमाल करने या उनसे इंटरैक्ट करने की अनुमति दे सकती हैं. जैसे, आप ऐसी थर्ड पार्टी डेटा बैकअप सेवाओं (जैसे कि iCloud या Google डिस्क) का इस्तेमाल करना चुन सकते हैं, जिन्हें हमारी सेवाओं के साथ एकीकृत किया गया है या थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर ‘शेयर करें’ बटन के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं जिससे आप अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट को जानकारी भेज सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि ये शर्तें और हमारी प्राइवेसी पॉलिसी सिर्फ़ हमारी सेवाओं के इस्तेमाल पर ही लागू होती हैं. जब आप थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट या सेवाओं या Meta कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो उन सेवाओं और प्रोडक्ट के आपके उपयोग को उनकी शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी नियंत्रित करती हैं.
आपके अधिकार. WhatsApp उस जानकारी के स्वामित्व का दावा नहीं करता जो आप अपने WhatsApp अकाउंट के लिए या हमारी सेवाओं के माध्यम से सबमिट करते/करती हैं. आपके पास अपने WhatsApp अकाउंट के लिए या हमारी सेवाओं के माध्यम से सबमिट की जाने वाली जानकारी के आवश्यक अधिकार और हमारी शर्तों में शामिल अधिकार और लाइसेंस देने का अधिकार होना चाहिए.
WhatsApp के अधिकार. हम अपनी सेवाओं से संबंधित सभी कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, डोमेन, लोगो, ट्रेड ड्रैस, ट्रेड सीक्रेट, पेटेंट और अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों के स्वामी हैं. आप तब तक हमारी सेवाओं से संबंधित हमारे कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, डोमेन, लोगो, ट्रेड ड्रैस, ट्रेड सीक्रेट, पेटेंट और अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते/सकती हैं, जब तक आपके पास हमारी स्पष्ट अनुमति न हो और इनका इस्तेमाल आप सिर्फ़ हमारी ब्रांड गाइडलाइन्स के अनुसार ही कर सकते हैं. आप हमारी सहयोगी कंपनियों के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल सिर्फ़ उनकी अनुमति से और किसी प्रकाशित ब्रांड गाइडलाइन से अधिकृत होने पर ही कर सकते/सकती हैं.
WhatsApp के लिए आपका लाइसेंस. हमारी सेवाएँ संचालित करने और उपलब्ध कराने के लिए आप WhatsApp को आपके द्वारा हमारी सेवाओं पर या इनके माध्यम से अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजी या प्राप्त की गई जानकारी (कंटेंट सहित) का इस्तेमाल करने, फिर से बनाने, वितरित करने, उनके डेरिवेटिव वर्क बनाने, प्रदर्शित करने और उसके निष्पादन का वैश्विक, गैर-विशिष्ट, रॉयल्टी-फ़्री, सबलाइसेंस और ट्रांसफ़र करने योग्य लाइसेंस प्रदान करते/करती हैं. इस लाइसेंस में आपके द्वारा दिए गए अधिकार हमारी सेवाएँ संचालित और उपलब्ध कराने के सीमित उद्देश्य के लिए हैं (जैसे कि हमें आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो और स्टेटस मैसेज दिखाने, आपके मैसेज भेजने और डिलीवर नहीं किए गए मैसेज को हमारे द्वारा भेजे जाने के प्रयास के दौरान उन्हें अधिकतम 30 दिनों तक अपने सर्वर पर स्टोर करने की अनुमति देना).
WhatsApp की ओर से आपको लाइसेंस. हम आपको अपनी शर्तों के अधीन और उनके अनुसार अपनी सेवाओं का इस्तेमाल करने का सीमित, प्रतिसंहरणीय, गैर-विशिष्ट, सबलाइसेंस और ट्रांसफ़र न करने योग्य लाइसेंस प्रदान करते हैं. यह लाइसेंस हमारी शर्तों के अनुसार अनुमत तरीके से हमारी सेवाओं का उपयोग करने में आपको सक्षम बनाने के एकमात्र उद्देश्य के लिए है. आपको स्पष्ट रूप से दिए गए लाइसेंस और अधिकारों को छोड़कर, आपको निहितार्थ या अन्यथा कोई लाइसेंस या अधिकार नहीं दिए जाते हैं.
थर्ड पार्टी कॉपीराइट, ट्रेडमार्क या बौद्धिक संपदा संबंधित अन्य उल्लंघन के दावों की रिपोर्ट करने के लिए कृपया हमारी बौद्धिक संपदा नीति देखें. अगर आप स्पष्ट रूप से, गंभीरता से या बार-बार दूसरों के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करते हैं या जहाँ हमें कानूनी कारणों से ऐसा करना आवश्यक लगता है, वहाँ हम आपके अकाउंट को बंद या निलंबित करने सहित आपके अकाउंट पर कार्रवाई कर सकते हैं. आपका अकाउंट अक्षम या निलंबित करने की कार्रवाई हम नीचे "समाप्ति" सेक्शन में किए गए वर्णन के अनुसार संचालित करेंगे.
आप स्वयं जोखिम उठाकर और निम्न डिस्क्लेमर के अधीन हमारी सेवाओं का उपयोग करते हैं. हम किसी भी स्पष्ट या अंतर्निहित वारंटी के बिना “जैसा है” आधार पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं, जिसमें व्यापार की वारंटी, विशेष उद्देश्य के लिए उपयुक्तता, शीर्षक, गैर-उल्लंघन और कंप्यूटर वायरस या अन्य हानिकारक कोड से स्वतंत्रता शामिल है पर इन सीमित नहीं है. हम इसकी वारंटी नहीं देते कि हमारे द्वारा प्रदान की गई कोई भी जानकारी सही, पूरी या उपयोगी होगी, यह कि हमारी सेवाएँ प्रचालनीय, त्रुटि-मुक्त, सुरक्षित रहेंगी या यह कि हमारी सेवाएँ बिना किसी अवरोध, देरी या कमी के कार्य करेंगी. हम यह नियंत्रित नहीं करते और नियंत्रित करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं कि हमारे यूज़र्स हमारी सेवाओं या इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं या इंटरफ़ेस का कब या कैसे उपयोग करते हैं. हम अपने यूज़र्स या अन्य थर्ड पार्टी की कार्रवाइयाँ या जानकारी (कंटेंट सहित) नियंत्रित करने के लिए ज़िम्मेदार या बाध्य नहीं हैं. आप किसी भी थर्ड पार्टी के साथ अपने ज्ञात या अज्ञात, इनसे संबंधित, इनसे उत्पन्न होने वाले या किसी भी तरीके से इससे जुड़े ऐसे किसी भी दावे से हमें, हमारे सहायकों, संबद्धों और हमारे और उनके निर्देशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्टनर और एजेंट (सब मिलाकर, “WhatsApp पार्टी”) को किसी भी दावे, शिकायत, कार्रवाई का कारण या विवाद (सब मिलाकर, “दावा”) और हानियों से विमोचित करते/करती हैं. WhatsApp पार्टी से संबंधित आपके अधिकार इस अस्वीकरण से संशोधित नहीं हो सकते हैं अगर आपके निवासरत देश या क्षेत्र के, हमारी सेवाओं के आपके इस्तेमाल पर लागू होने वाले कानून इसकी अनुमति नहीं देते हों. अगर आप अमेरिका के/की निवासी हैं, तो आप कैलिफ़ोर्निया सिविल कोड §1542 या इसके समान किसी भी अन्य न्यायाधिकार की लागू किसी भी अन्य विधि या कानून के अपने पास मौजूद सभी अधिकारों का त्याग करते हैं, जिसमें यह कहा गया है कि: सामान्य विज्ञप्ति की सीमा में वे दावे नहीं आते हैं जिन्हें क्रेडिटर या रिलीज़ करने वाली पार्टी नहीं जानती या रिलीज़ के निष्पादित करते समय अपने पक्ष में होने के बारे में संदेह करती है और अगर उन्हें इसके बारे में पता न हो, तो उनसे ऋणी या रिलीज़ करने वाली पार्टी के साथ उसके निपटान में काफ़ी नुकसान पहुँच सकता है.
WHATSAPP पार्टियाँ, हमारी शर्तों, हम या हमारी सेवाओं के संबंध में, उनसे उत्पन्न हुए या किसी भी तरह से उनसे जुड़े हुए किसी भी गंवाए हुए लाभ या परिणामी, विशेष, दंडात्मक, अप्रत्यक्ष, या आकस्मिक क्षति (चाहे वह लापरवाही सहित दायित्व के किसी भी सिद्धांत के आधार पर किसी भी कारण से हुई हो) के लिए आपके प्रति उत्तरदायी नहीं होंगे, भले ही WHATSAPP पार्टियों को ऐसी क्षतियों की संभावना के बारे में बता दिया गया हो. हमारी शर्तों, हम या हमारी सेवाओं से संबद्ध, उनसे उत्पन्न या उनके संबंध में किसी भी तरह से हमारा समग्र दायित्व एक सौ डॉलर ($100) या उस राशि से अधिक नहीं होगा, जो आपके द्वारा पिछले बारह महीनों में हमें भुगतान की गई है. कुछ विशिष्ट क्षतियों और दायित्व के परिसीमन का पहले बताया गया अस्वीकरण, लागू कानून द्वारा अनुमत अधिकतम सीमा पर लागू होगा. हो सकता है कि कुछ राज्यों या क्षेत्राधिकारों के कानून कुछ विशिष्ट क्षतियों के अपवर्जन या उन्हें सीमित करने की अनुमति न दें, इसलिए हो सकता है कि ऊपर बताए गए कुछ या ��भी अस्वीकरण और सीमाएँ आप पर लागू न हों. हमारी शर्तों में किसी प्रतिकूल तथ्य के होने के बावजूद, WHATSAPP पक्षों का दायित्व लागू कानून द्वारा अनुमत अधिकतम सीमा तक ही सीमित होगा.
अगर कोई व्यक्ति WhatsApp या आपके द्वारा हमारी सेवाओं के किसी अन्य उपयोग पर आपकी कार्रवाइयों, जानकारी या विषय-वस्तु के संबंध में हमारे विरुद्ध कोई दावा ("थर्ड-पार्टी दावा") पेश करता है, तो आप, लागू कानून द्वारा अनुमत अधिकतम सीमा तक, निम्न में से किसी भी कारण से संबंधित, से उत्पन्न होने वाले या किसी भी तरीके से इससे जुड़े सभी उत्तदायित्वों, नुकसानों, हानियों और किसी भी तरह के खर्चों (उचित कानूनी शुल्क और लागतों सहित) से और इनके लिए WhatsApp पार्टियों को क्षतिपूर्ति करेंगे और सुरक्षित रखेंगे: (a) हमारी सेवाओं के आपके ऐक्सेस और हमारी सेवाओं के उपयोग, जिसमें उनके संबंध में प्रदान की गई जानकारी और विषय-वस्तु शामिल है; (b) आपके द्वारा हमारी शर्तों या लागू कानून का उल्लंघन; या (c) आपके द्वारा किया गया कोई गलत प्रतिनिधित्व शामिल है. किसी भी तृतीय-पक्ष दावे से प्रतिरक्षा या इसके निपटान में आप आवश्यक सीमा तक हमारा सहयोग करेंगे. WhatsApp पार्टी से संबंधित आपके अधिकार पूर्ववर्ती क्षतिपूर्ति से संशोधित नहीं हो सकते हैं अगर आपके निवासरत देश या क्षेत्र के, हमारी सेवाओं के आपके इस्तेमाल पर लागू होने वाले कानून इसकी अनुमति नहीं देते हों.
फ़ोरम और स्थान. अगर आप अमेरिका या कनाडा में रहने वाले WhatsApp यूज़र हैं, तो नीचे दिया गया “अमेरिका या कनाडा के यूज़र्स के लिए विशेष मध्यस्थता प्रावधान” सेक्शन आप पर लागू होता है. कृपया इसके साथ ही उस सेक्शन को ध्यानपूर्वक और पूरी तरह पढ़ें. अगर आप नीचे दिए गए “अमेरिका या कनाडा के यूज़र्स के लिए विशेष मध्यस्थता प्रावधान” के अधीन नहीं हैं, तो आप इस बात से सहमत हैं कि हमारी शर्तों या हमारी सर्विस से संबंधित, उनसे उत्पन्न या किसी भी तरह उनके संबंध में WhatsApp के विरुद्ध आपके किसी भी दावे या कार्रवाई के लिए और WhatsApp द्वारा आपके विरुद्ध किसी भी दावे या कार्रवाई के लिए आप और WhatsApp इस बात पर सहमत हैं कि ऐसे किसी भी दावे या कार्रवाई (प्रत्येक “विवाद,” और सब मिलाकर, “विवादों”) का निराकरण पूरी तरह से नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया या कैलिफ़ोर्निया के सैन मेटियो काउंटी में स्थित स्टेट कोर्ट के लिए अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ही किया जाएगा और आप ऐसे किसी भी दावे या कार्रवाई की सुनवाई के उद्देश्य से ऐसे न्यायालयों के व्यक्तिगत क्षेत्राधिकार को स्वीकार करने पर सहमत हैं, और कानूनी प्रावधानों के टकराव पर ध्यान दिए बिना ऐसे किसी भी दावे या कार्रवाई को कैलिफ़ोर्निया राज्य के कानून नियंत्रित करेंगे. उपरोक्त के प्रति किसी पूर्वाग्रह के बिना, आप इस बात पर सहमत होते/होती हैं कि हम अपने पूर्ण विवेक से आपके साथ अपने किसी भी ऐसे विवाद का समाधान जो मध्यस्थता के अंतर्गत नहीं आता, आप जिस देश में रहते हैं, उसके किसी भी योग्य न्यायालय में करने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसका विवाद के संबंध में क्षेत्राधिकार हो.
नियंत्रक कानून. कैलिफ़ोर्निया राज्य के कानून हमारी शर्तों और किसी भी तरह के विवादों, चाहे वे न्यायालय में हों या मध्यस्थता के अधीन हों, जो आपके और WhatsApp के बीच हो सकते हों, को कानूनी प्रावधानों के किसी भी विरोधाभास के बिना अधिशासित करते हैं.
किसी दावे या विवाद को प्रस्तुत करने की समय-सीमा. ये शर्तें उस समयावधि को भी सीमित करती हैं जिसमें आपको दावा या विवाद प्रस्तुत करना होगा, जिसमें मध्यस्थता शुरू करने का समय या अगर अनुमति हो, तो लागू कानून की अधिकतम सीमा तक न्यायालय की कार्रवाई या छोटे दावों की सुनवाई शामिल है. हम और आप सहमत होते हैं कि किसी भी विवाद के लिए (नीचे परिभाषित किए गए अपवर्जित विवादों को छोड़कर) हमें और आपको विवाद के पहले बार होने के एक वर्ष के भीतर दावों (मध्यस्थता कार्यवाही शुरू करने सहित) को प्रस्तुत करना होगा; अन्यथा, इस तरह के विवाद स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिए जाएँगे. इसका अर्थ यह है कि अगर विवाद पहली बार होने के एक वर्ष के भीतर हम या आप कोई दावा (मध्यस्थता शुरू करने सहित) प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो मध्यस्थता ख़ारिज कर दी जाएगी क्योंकि यह बहुत देर से शुरू की गई थी.
नीचे देखें: अमेरिका या कनाडा के यूज़र्स के लिए ख़ास मध्यस्थता प्रावधान
हमारी सेवाओं की उपलब्धता. हम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहते हैं. जिसका अर्थ यह है कि हम अपनी सेवाओं, फ़ीचर्स, कार्यात्मकताओं और कई डिवाइस और प्लेटफ़ॉर्म के सपोर्ट को बढ़ा सकते, जोड़ सकते या हटा सकते हैं. हमारी सेवाओं में रखरखाव, सुधार, अपग्रेड या नेटवर्क या डिवाइस की विफलताओं के कारण अवरोध आ सकते हैं. हम कुछ फ़ीचर्स और कुछ डिवाइस और प्लेटफ़ॉर्म के सपोर्ट सहित अपनी कुछ या सभी सेवाएँ कभी भी बंद कर सकते हैं. हमारे नियंत्रण से बाहर की घटनाएँ हमारी सेवाओं को प्रभावित कर सकती हैं, जैसे कि प्राकृतिक आपदाएँ और अन्य अप्रत्याशित घटनाएँ.
हम कभी भी किसी भी कारण से, जैसे कि आपके द्वारा हमारी शर्तों की विषयवस्तु और मूल भावना का उल्लंघन करने, हमारे, हमारे यूज़र्स या अन्य लोगों के लिए हानि, जोखिम या संभावित कानूनी जोखिम उत्पन्न करने पर, अपनी सेवाओं की आपकी एक्सेस या उपयोग को संशोधित, सस्पेंड या समाप्त कर सकते हैं. अगर आपका अकाउंट, अकाउंट रजिस्ट्रेशन के बाद एक्टिव नहीं होता है या अगर लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहता है, तो हम आपके अकाउंट को बंद या डिलीट भी कर सकते हैं. निम्नलिखित प्रावधान WhatsApp के साथ आपके संबंध की समाप्ति के बाद भी लागू रहेंगे: “लाइसेंस,” “डिस्क्लेमर और रिलीज़,” “उत्तरदायित्व की सीमा,” “क्षतिपूर्ति,” “विवाद का समाधान,” “हमारी सेवाओं की उपलब्धता,” “अन्य” और “अमेरिका या कनाडा के यूज़र्स के लिए मध्यस्थता से जुड़ा ख़ास प्रावधान.”
कृपया यह सेक्शन ध्यान से पढ़ें क्योंकि इसमें केवल अमेरिका और कनाडा के हमारे यूज़र्स पर लागू होने वाले अतिरिक्त प्रावधान शामिल हैं. अगर आप अमेरिका या कनाडा में रहने वाले WhatsApp यूज़र्स हैं, तो केवल बौद्धिक संपदा संबंधित विवादों और छोटे दावों वाली अदालत में पेश किए जा सकने वाले विवादों को छोड़कर हम और आप व्यक्तिगत मध्यस्थता के लिए बाध्य करने वाले सभी विवादों को प्रस्तुत करने के लिए सहमत हैं. इसका मतलब है कि आप न्यायाधीश या ज्यूरी द्वारा न्यायालय में ऐसे विवादों का समाधान करने के अपने अधिकार का त्याग करते/करती हैं. अंततः, आप केवल स्वयं के लिए दावा पेश कर सकते हैं और किसी भी अधिकारी या अन्य व्यक्ति या लोगों के समूह की ओर से नहीं. आप सामूहिक कार्यवाही, सामूहिक मध्यस्थता या प्रतिनिधि कार्यवाही के रूप में भाग लेने या अपने विवाद को सुने जाने और उसका समाधान करने के अपने अधिकार का त्याग करते/करती हैं.
"अपवर्जित विवाद" का अर्थ यह है कि आपके या हमारे बौद्धिक संपदा अधिकारों (जैसे कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, डोमेन, लोगो, ट्रेड ड्रेस, ट्रेड सीक्रेट और पेटेंट) के प्रवर्तन या उल्लंघन से संबंधित अथवा हमारी सर्विस में हस्तक्षेप करने के प्रयासों या हमारी सर्विस में अनधिकृत रूप से (जैसे ऑटोमेटेड तरीकों से) शामिल होने से संबंधित कोई विवाद. स्पष्टता के लिए और पहले की किसी भी बात के बावजूद, गोपनीयता और प्रचार के आपके अधिकारों से संबंधित, इनसे उत्पन्न होने वाले या किसी भी तरह से इससे संबंधित विवाद अपवर्जित विवाद नहीं हैं.
संघीय मध्यस्थता अधिनियम. संयुक्त राज्य संघीय मध्यस्थता अधिनियम इस "अमेरिका या कनाडा के यूज़र्स के लिए विशेष मध्यस्थता प्रावधान" सेक्शन की व्याख्या और प्रवर्तन को नियंत्रित करता है, जिसमें ऐसा कोई भी प्रश्न शामिल है कि WhatsApp और आपके बीच का कोई विवाद मध्यस्थता के अधीन आता है या नहीं.
अमेरिका या कनाडा में स्थित WhatsApp यूज़र्स के लिए मध्यस्थता करने हेतु समझौता. अमेरिका या कनाडा में रहने वाले WhatsApp यूज़र्स के लिए, WhatsApp और आप दोनों अपवर्जित विवादों को छोड़कर सभी विवादों के लिए न्यायाधीश या ज्यूरी द्वारा ट्रायल के अधिकार का त्याग करने की सहमति देतें हैं. WhatsApp और आप इस बात से सहमत हैं कि सभी विवाद (अपवर्जित विवादों को छोड़कर), जिनमें प्राइवेसी और प्रचार के आपके अधिकारों से संबंधित, से उत्पन्न् होने वाले या किसी भी तरह से इससे जुड़े विवाद शामिल हैं, का समाधान अंतिम और बाध्य मध्यस्थता के माध्यम से किया जाएगा. WhatsApp और आप इसके लिए सहमत होते हैं कि हमारी शर्तों के तहत मध्यस्थता अधीन आने वाले विवाद को हमारी शर्तों के तहत मध्यस्थता के लिए अयोग्य विवाद के साथ संयोजित नहीं किया जाएगा.
इससे पहले कि आप किसी विवाद पर मध्यस्थता शुरू करें आपको हमें विवाद की लिखित सूचना देनी चाहिए जिसमें आपका (a)नाम; (b)आवास का पता; (c)यूज़रनेम; (d)आपके द्वारा अपने WhatsApp अकाउंट पर उपयोग किया जा रहा आपका ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर; (e)विवाद का विस्तृत विवरण; और (f)आपके द्वारा माँगी जा रही राहत का विवरण होना चाहिए. आपके द्वारा विवाद से संबंधित हमें भेजे जाने वाले किसी भी नोटिस को इस पते पर मेल किया जाना चाहिए, Facebook, Inc., ATTN: WhatsApp Arbitration Filing, 1601 Willow Rd. Menlo Park, CA 94025. इससे पहले कि हम मध्यस्थता शुरू करें, हम आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर या दूसरे उपयुक्त साधनों के द्वारा आपको विवाद का नोटिस भेजेंगे. अगर हम विवाद का नोटिस मिलने के बाद साठ (60) दिनों के अंदर विवाद का समाधान नहीं कर पाते हैं, तो आप या हम मध्यस्थता शुरू कर सकते हैं.
मध्यस्थता को मध्यस्थता शुरू होने के समय इसके प्रभावी वाणिज्यिक मध्यस्थता नियमों के तहत अमेरिकी मध्यस्थता संघ (“AAA”) द्वारा प्रबंधित किया जाएगा, जिसमें संरक्षण के आपातकालीन उपायों के वैकल्पिक नियम और उपभोक्ता-संबंधित विवादों के लिए पूरक प्रक्रियाएँ (एकसाथ, "AAA नियम") शामिल हैं. मध्यस्थता की अध्यक्षता AAA नियमों के अनुसार चयनित एकमात्र मध्यस्थ द्वारा की जाएगी. AAA नियम, विवाद शुरू करने से संबंधित जानकारी और मध्यस्थता प्रक्रिया का वर्णन www.adr.org. पर उपलब्ध है. मध्यस्थता प्रावधान की व्यापकता और प्रवर्तनीयता से संबंधित समस्याओं का निर्णय अदालत करेगी. मध्यस्थता का स्थान और इस तरह की मध्यस्थता के लिए शुल्क और लागत का आवंटन AAA नियमों के अनु���ार तय किया जाएगा.
ऑप्ट-आउट करने की प्रक्रिया. आप मध्यस्थता करने के लिए इस अनुबंध से ऑप्ट आउट कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो हम दोनों में से कोई भी पक्ष किसी भी दूसरे पक्ष को मध्यस्थता सुनवाई में भाग लेने ��े लिए विवश नहीं कर सकता. ऑप्ट आउट करने के लिए, आपको हमें निम्न के बाद के 30 दिनों के भीतर डाक मोहर के साथ लिखित रूप में सूचित करना होगा: (a) जिस तारीख को आपने पहली बार हमारी शर्तों को स्वीकार किया था; और (b) जिस तारीख को आप इस मध्यस्थता प्रावधान के अधीन हुए थे. ऑप्ट आउट करने के लिए आपको इस पते का उपयोग करना होगा:
WhatsApp LLC
Arbitration Opt-Out
1601 Willow Road
Menlo Park, California 94025
United States of America
आपको निम्न शामिल करना होगा: (i) आपका नाम और निवास का पता; (ii) आपके अकाउंट से संबद्ध मोबाइल फ़ोन नंबर; और (iii) एक स्पष्ट कथन कि आप मध्यस्थता के लिए हमारे शर्तों के समझौते से ऑप्ट आउट करना चाहते हैं.
छोटे दावों वाली अदालत. मध्यस्थता के विकल्प के रूप में, आपके स्थानीय "छोटे दावों" की अदालत के नियमों द्वारा अनुमत किए जाने पर, आप अपने विवाद को अपने स्थानीय "छोटे दावों" की अदालत में ला सकते हैं, जब तक कि मामले व्यक्तिगत (गैर-समूह) आधार पर आगे बढ़े.
अमेरिका या कनाडा में स्थित यूज़र्स के लिए कोई सामूहिक कार्यवाहियाँ, सामूहिक मध्यस्थता या प्रतिनिधि कार्यवाहियाँ नहीं हैं. हम और आप दोनों सहमत होते हैं कि अगर आप अमेरिका या कनाडा में स्थित WhatsApp यूज़र हैं, तो दोनों पक्षों में से कोई भी केवल अपनी ओर से ही विवाद प्रस्तुत कर सकता है, किसी अन्य व्यक्ति या निकाय या लोगों के किसी समूह की ओर से नहीं. हम और आप दोनों सामूहिक कार्यवाही, वर्ग-व्यापी मध्यस्थता, निजी अटॉर्नी जनरल या प्रतिनिधि क्षमता में लाए गए विवादों या किसी भी विवाद के संबंध में किसी अन्य व्यक्ति या निकाय को शामिल करने वाले समेकित विवाद में भाग ना लेने के लिए सहमत हैं. अगर अंतिम न्यायिक निर्णय लिया जाता है कि किसी विशेष विवाद (या विशेष राहत के लिए अनुरोध) को इस प्रावधान की सीमाओं के अनुसार मध्यस्थता से सुलझाया नहीं जा सकता, तो केवल तभी उस विवाद (या राहत के लिए केवल उस अनुरोध) को अदालत में लाया जा सकता है. अन्य सभी विवाद (या राहत के लिए अनुरोध) इस प्रावधान के अधीन बने रहेंगे.
स्वीकृत कोर्ट कार्यवाहियाँ फ़ाइल करने का स्थान. अगर आप मध्यस्थता के लिए समझौते से ऑप्ट आउट करते/करती हैं, अगर आपका विवाद एक अपवर्जित विवाद है या अगर मध्यस्थता समझौता अप्रवर्तनीय पाया जाता है, तो आप ऊपर दिए गए “विवाद के समाधान” सेक्शन में प्रदत्त प्रावधान के अधीन कार्यवाही के लिए सहमत होते/होती हैं.
कुछ अन्य भाषाओं में हमारी शर्तों को ऐक्सेस करने के लिए अपने WhatsApp सेशन की भाषा सेटिंग्स बदलें. अगर हमारी शर्तें आपके द्वारा चुनी गई भाषा में उपलब्ध नहीं हैं, तो हम डिफ़ॉल्ट रूप से अंग्रेज़ी वर्शन देंगे.
कृपया नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट पढ़ें, जिनमें आपके द्वारा हमारी सेवाओं के इस्तेमाल के बारे में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध है:
WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी
WhatsApp बौद्धिक संपदा पॉलिसी
WhatsApp ब्रांड गाइडलाइन